सियनमरा के प्राथमिक शाला भवन का हुआ लोकार्पण
गुंडरदेही।आज गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद जी गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम सियनमरा में नवनिर्मित प्राथमिक शाला भवन. सीसी रोड आबादी पारा. सीसी रोड आबादी पारा का लोकार्पण एवं आंगनवाड़ी क्रमांक 01. बाजार चौक के पास सीमेंटीकरण का भूमिपूजन किया।
इस दौरान विधायक जी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल में नवीन भवन बनने से निश्चित ही यहां के विद्यार्थियों को लाभ होगा। गांव का विकास उनकी प्राथमिकता है इसलिए गांव में मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विकास कार्य स्वीकृत करवाए जा रहे हैं। ग्रामीण जनों की मांग को पूरा करते हुए आज विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
इस दौरान ग्राम पंचायत प्रांगण एवं मुक्तिधाम में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से चंद्रकांत कौशिक अपर कलेक्टर बालोद, श्रीमती ममता निजानंद चंद्राकर सदस्य जनपद पंचायत, ओम प्रकाश यादव जी सरपंच, दिनेश कुमार साहू , कुंभकरण साहू , संतोष कुमार धुर्वे समस्त पंचगन सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।