छत्तीसगढ़ राज्य प्रशानिक सेवा संघ, जिला इकाई बालोद ने दिया वाहन चालक गंगराले के खिलाफ कार्रवाई हेतु कलेक्टर को ज्ञापन

बालोद/गुरुर। कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए जिले सभी दंडाधिकारियो ने गुरुर के वाहन चालक कमल किशोर गंगराले के झूठे आरोपों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया की वाहन चालक कमल किशोर गंगराले द्वारा अपने अधिकारी को नाम से बुलाना, अधिकारी के गाडी में रहने के बावजूद धुमपान कर आना एवं गाडी चलाना, लगातार बिना लिखित सूचना दिये अवकाश पर रहना एवं अवकाश से वापस आकर कमल किशोर गंगराले द्वारा उपस्थिति पंजी में अनुपस्थित रहने के बावजूद हस्ताक्षर करना, डीजल पर्ची में स्वयं हस्ताक्षर कर शासकीय वाहन खराब होने की लिखित जानकारी अधिकारी को दी गई।

जिसका आधार बनाकर अधिकारी पर झूठा आरोप लगाया गया एवं शासकीय वाहन चालक द्वारा मीडिया को झूठा बयान देते हुए अधिकारी की छवि धूमिल किया गया। जिसका समस्त जिला राज्य प्रशासनिक सेवा संघ निन्दा करता है एवं कलेक्टर से अनुरोध किया गया है कि घटना के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की सभी आवश्यक धाराओं के तहत एवं शासकीय सेवा के नियमों के उल्लंघन के विरूद्ध उक्त वाहन चालक पर कठोर और दण्डात्मक कार्यवाही किया जाये ताकि भविष्य में किसी भी कनिष्ठ कर्मचारी द्वारा किसी भी राज्य प्रशासनिक अधिकारी की छवि धूमिल न की जा सके। ज्ञापन देने के लिए अध्यक्ष एवं सदस्यगण छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ, जिला इकाई बालोद पहुंचे थे।