कबीर पंथ के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु तहसील एवं ग्रामीण प्रतिनिधियों की होगी नियुक्ति, बालोद में बैठक 22 अगस्त को

बालोद. सदगुरु कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा के आदेशानुसार सदगुरु कबीर धर्मदास वंशावली मिशन के अंतर्गत जिला बालोद के सभी क्षेत्र में कबीर पंथ का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसके अंतर्गत तहसील एवं ग्रामीण प्रतिनिधियों की नियुक्ति किया जाना है ।इस हेतु कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा से प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में महंत आरती दास साहब जी के पावन सानिध्य में सर्व महंतगण, सर्व दीवान गण, सर्व कबीर पंथ समाज, सर्व आमीन माता महिला मंडल, सर्व नवयुवक मंडल , अन्य परीक्षेत्रीय समिति एवं प्रत्येक गांव से कबीरपंथीगण जिला बालोद छत्तीसगढ़ की आवश्यक मीटिंग दिनांक 22 अगस्त 2024 दिन गुरुवार प्रात 11:00 बजे से कबीर मंदिर, दास छात्रावास न्यायालय के पीछे शिकारी पारा बालोद में रखी गई है अतः सभी धर्म प्रेमियों से अपील किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस बैठक में निश्चित समय में अपनी उपस्थिति प्रदान करें । यह जानकारी महंत युगल दास जिला प्रभारी कबीर धर्मदास वंशावली मिशन जिला बालोद छत्तीसगढ़ के द्वारा दिया गया ।

You cannot copy content of this page