“ग्राम कमरौद में किया गया पौधा रोपण हरियाली की ओर बढ़ता कदम,,
संतोष साहू बालोद गुंदरदेही। कमरौद में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ । यह अनोखी पहल में, एक पेड़ को मां के नाम से संबोधित किया गया है। यह पेड़, ,वन मातृ’ नाम दिया गया है, जिसका अर्थ है ‘वन की माता’।इस अवसर पर, सरपंच चमेली बाई ने कहा, “यह पेड़ हमारे लिए एक माता की तरह है, जो हमें ऑक्सीजन देती है और हमारे जीवन को समृद्ध बनाता है।”
इस पेड़ को मां के नाम से संबोधित करने के पीछे का उद्देश्य प्रकृति के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करना है। यह पेड़ न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद करता है, बल्कि यह स्थानीय लोगों के लिए एक शांति और सुकून का स्थल भी है।
वन मातृ को सम्मानित करने के लिए एक छोटा सा समारोह आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने भाग लिया और पौधा रोपण किया गया ।
वन मातृ की यह अनोखी पहल हमें प्रकृति के प्रति जागरूक रहने और इसका सम्मान करने की याद दिलाती है।इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच चमेली बाई पाटिल, खिलानंद पाटिल ,रोजगार सहायक ऋषि साहू, कंप्यूटर आपरेटर युगेश्वर ठाकुर ,डॉक्टर शैलेंद्र,डेली बालोद न्यूज रिपोर्ट संतोष साहू, त्रविका साहू ,तेजल बेटी, दुष्यंत देवदास ,मेहतरीन बाई, कार्यक्रम में उपस्थित रहे।