November 22, 2024

छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश को अशांत करने वाले साजिसकर्ताओ पर हो कड़ी कार्यवाही

बालोद । छत्तीसगढ़ के डोंगरगांव में दुकानों को बंद कराने जैन समाज के व्यापारियों के साथ हुए अभद्रता एवं जैन समाज के मंदिरों तथा दुकानों के सामने मुर्गा एवं बकरा काटने की धमकी देने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग बालोद जैन श्री संघ ने किया है। जैन श्री संघ के अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि छग का वातावरण शांत और सौहाद्रपूर्ण है। यहां सभी एक दूसरे के सहयोग के लिए हमेशा तत्त्पर रहते हैं। ऐसे प्रदेश में कुछ असामाजिक तत्व के लोग अपने पद के घमंड में किसी अन्य समाज और धर्म पर बिना सोंचे समझे टिप्पणी और अभद्रता करते हैं। ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। जिनके कारण सौहार्द्रता सामाजिक एकता प्रदूषित होती है। जैन समाज के लोग व्यापार के साथ साथ सहयोग सेवा और समर्पण में भी आगे रहते हैं। ऐसे में जैन समाज के लोगो के साथ कुंठित मानसिकता वाले लोग अभद्रता कर बैठते हैं। जो कि गलत और न्यायोचित नही है ।किसी भी व्यक्ति को किसी भी धर्म सम्प्रदाय या पूजा स्थान को लेकर किसी तरह की कोई टिप्पणी करने से पहले सोंचना चाहिए। छत्तीसगढ़ में सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग मिलजुलकर रहते हैं। डोंगरगांव नगर पंचायत अध्यक्ष की हरकत पर कठोर कार्यवाही होना चाहिए। हीरा निषाद की टिप्पणी पर जैन श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य खेतमल श्रीश्रीमाल भिखमचन्द सांखला कंवरलाल ढ़ेलडिया शंकरलाल श्रीश्रीमाल मूलचंद चोपड़ा कुंदनमल जैन गुलाबचंद नाहटा बाबू लाल ढ़ेलडिया यशवंत जैन सचिव मोहन नाहटा सुभाष ढ़ेलडिया दानमल जैन मनोहर नाहटा ताराचंद सांखला राजेश टाटिया चेतन ढ़ेलडिया विनोद जैन पार्षद सुनील रतनबोहरा धीरेंद्र बाघमार देवेन्द्र नाहटा सहित समाज के सभी लोगो ने आक्रोश व्यक्त किया है।

You cannot copy content of this page