बुनियादी स्कूल बालोद में शाला विकास समिति ने सभी छात्र-छात्राओं को दिया जूता-मोजा, टाई, बेल्ट,10 साल से ऐसी पहल जारी
बालोद। शास. बुनि० पूर्व माध्यमिक शाला में शाला विकास समिति द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को जूता-मोजा, टाई, बेल्ट वितरित किया गया। सभी छात्राओं को दो-दो लैंगीन (सफेद + नीली दिया गया । सभी नवीन छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग दिया गया। महात्मा गाँधी व्यवसायिक परिसर से शाला में होने वाली आय से प्रतिवर्ष छात्र-छात्राओं को उपरोक्त सभी सामग्री दी जाती है। इस प्रकार का वितरण छात्र-छात्राओं को लगभग पिछले 10 वर्षों से किया जाता है। वितरण में शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री नरेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती ब्रजमाधुरी तिवारी, सभी सदस्यगण; प्रधान पाठिका श्रीमली प्रभावती साहू, सरिता काबरा, राजेश्री यदु, खेमराज सोनकर वामन्त यादव डिलेन्द्र साहू सर उपस्थित थे।