डौण्डी पुलिस द्वारा शहीदों के परिजनों से की भेंट मुलाकात, शहीदों को दी गई श्रद्धांजली
बालोद। थाना डौण्डी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले गांव के शहीद (01) आर. 1093 उमेश कुमार कुंजाम पिता राजेन्द्र सिंह कुंजाम निवासी ग्राम अंवारी (02) आर. 115 राजेश गुनेन्द्र पिता गीताराम गुनेन्द्र निवासी भर्रीटोला (03) उपनिरीक्षक आशाराम अंबाले पिता रामाधीन अंबाले निवासी ग्राम कांड़े (04) एपीसी रमेश कुमार निर्मलकर पिता स्व. बिसालसिंह निर्मलकर साकिन ढोरीठेमा (05) प्र.आर 53 आशाराम दुग्गा पिता स्व. जयलाल दुग्गा निवासी ग्राम जबकसा (06) आर. 1167 लवन सिंह गावड़े पिता रंजन सिंह गांवड़े निवासी पचेड़ा को थाना डौण्डी पुलिस द्वारा सभी शहीद के परिजनों से भेट मुलाकात कर कुशल मंगल जानकर सभी परिजनों को श्रीफल एवं साल भेंट किया गया एवं शहीदों के स्मारक पर जाकर मल्यार्पण अर्पित कर निरीक्षक मुकेश सिंह थाना प्रभारी डौण्डी, सउनि दुर्जन लाल रावटे, प्र.आर. 291 दीपक नरेटी एवं आर. 648 अजय माहला के द्वारा श्रद्धांजली दी गई ।