जनसेवक राकेश यादव भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ-बालोद “जिला मुख्य आयुक्त” किए गए नियुक्त
बालोद। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के रूल्स बुक चेप्टर V के अनुसार तथा राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव एवं राज्य मुख्यालय के पत्रानुसार समाजसेवी राकेश यादव, को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ-बालोद (छ.ग.) में “जिला मुख्य आयुक्त बालोद” के पद पर नियुक्ति किया गया है।
उनकी इस नियुक्ति से जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले एवं जिला संघ बालोद ने हर्ष व्यक्त किया है एवं मुख्य आयुक्त से सौजन्य भेंट कर विधिवत आयुक्त स्कार्फ पहनाकर पुष्पगुच्छ व मिठाई खिलाकर जिला संघ ने अभिनंदन किया गया। मुख्य आयुक्त के नियुक्ति पर जिला के स्काउटिंग गतिविधियों में निश्चित ही नए नए सोपान तय होंगे और स्काउटिंग को नई ऊंचाइयां प्रदान होंगी। सौंजन्य भेंट के अवसर जिला सचिव के एल गजेंद्र जिला संगठन आयुक्त प्रेमलता चंद्राकर, वरिष्ठ स्काउटर वाई पी गांगुली, मिलन सिन्हा, पूर्व गाइड आयुक्त कमला वर्मा, एवम जिला संघ बालोद से कोषाध्यक्ष सत्यवान पिपरिया, विकासखंड सचिव डीडी साहू रूपेंद्र सिन्हा, छगन बंसोर, संयुक्त सचिव गायत्री साहू, लिली पुष्पा एक्का, नेमसिंह साहू, मधुमाला कौशल , परमानंद साहू आदि स्काउटर गाइडर उपस्थित रहकर प्रत्यक्ष अभिनंदन किए एवं ओपचारिक चर्चा भी किए।