Thu. Sep 19th, 2024

अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मिलेगा जरूरतमंद को चश्मा

बालोद। राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य नोडल संचालक डॉक्टर निधि मैडम द्वारा प्रदत्त 400 प्रेस बायोपिक चश्मा प्रदान किया गया। जिसमे विशेष सहयोग नेत्र सहायक अधिकारी व्ही एस राव ,नेत्र सहायक अधिकारी पंकज पांडेय, नेत्र सहायक अधिकारी घनश्याम पुरी के द्वारा लाया गया ।जिसे मंगलवार को सीएमएचओ बालोद डॉ महेश सूर्यवंशी व जिला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश शर्मा को सौंपा गया। इस दौरान जिला सहायक नोडल अनिल सिन्हा ,नेत्र सहायकअधिकारी रोशन प्रजापति उपस्थित रहे।
नेत्र सहायक आधिकारी घनश्याम पुरी ने बताया कि 400 चश्मा आने से गरीब नेत्र रोगी मरीजों को निशुल्क चश्मा का इसका लाभ मिलेगा।

Related Post

You cannot copy content of this page