Thu. Sep 19th, 2024

बंटवारे का दंश , आज भी हमारा अंश:विभाजन विभीषिका को लेकर संगोष्ठी, मौन मशाल यात्रा का आयोजन बालोद में 14 अगस्त को

बालोद। 14 अगस्त बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी” का कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता संजय श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश के, जिला के, मंडल के, मोर्चा के, सभी प्रकोष्ठ के, पदाधिकारीगण, स्थानीय संगठन व गणमान्य नागरिक, एवं पार्टी के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
1947 में धर्म के आधार पर देश का विभाजन इतिहास में काला अध्याय है, देश की आजादी के पूर्व देश का धार्मिक आधार पर बंटवारा कर दिया गया, करोड़ों लोग बेघर हो गए लाखों की हत्याएं कर दी गई। इससे उत्पन्न हुई नफरत ने लाखों लोगों की जान ली और करोड़ों लोगों को विस्थापित किया। देश को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी और कई लोग आज भी विभाजन विभीषिका का दंश झेल रहे हैं। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर उन सभी लोगों को नमन करते हुए, जिन्होंने विभाजन के कारण अपनी और अपने परिजनों की जान गंवाई। उनकी याद में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए, पूरे जिला मुख्यालय बालोद मे मौन मशाल जुलूस निकाला जाएगा। कार्यक्रम का समय 12 से 3 बजे स्थान -कुर्मी भवन है।
जुलूस का समय 3 से 5 बजे है।
जुलूस जय स्तंभ से भ्रमण करते हुए जय स्तंभ पर समाप्त होगी। उक्त जानकारी भाजपा के जिला मिडिया प्रभारी कमल पनपालिया
ने दी।

Related Post

You cannot copy content of this page