आस्था मुकबधीर शाला में बच्चों के साथ मनाया गया जन्मदिन

राजनांदगांव। रूरल एंपावरमेंट एंड डेवलपमेंट, यूथ फाउंडेशन राजनांदगांव छत्तीसगढ़ समाजसेवी संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक भावेश साहू के जन्मदिन के अवसर पर आस्था मुख बधिरशाला पर बच्चों को स्टेशनरी सामान और चॉकलेट दिया गया। साथ ही साथ दोपहर भोजन के समय पहुंचकर संस्था के सदस्यों द्वारा बच्चों को खाना परोस कर खिलाया गया।कार्यक्रम में आस्था मूकबधिरशाला परिवार का पूर्ण सहयोग मिला । रीड युथ फाउंडेशन से कार्यक्रम में 22 समाजसेवी साथी शामिल हुए।

You cannot copy content of this page