राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा स्कूली छात्रों को नशामुक्ति के लिए शपथ दिलाकर किया गया वृक्षारोपण

बालोद। शा. नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्ली राजहरा जिला बालोद के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा युवा दिवस के अवसर पर ग्राम बिटाल में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूली छात्रों को नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत शपथ ग्रहण एवं वृक्षारोपण करवाया गया। इस अवसर पर ग्राम बिटाल के सरपंच श्रीमती पवन बाई चुरेंद्र एवं सचिव सदाराम भंडारी व विद्यालय के प्राचार्य श्री शिवलाल रावटे विशेष सहयोग एवं स्वयंसेविका येशु साहु उपस्थित रहे।

प्रकृति का व समाज की संरक्षण की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर: वरिष्ठ स्वयंसेविका कल्पना बंबोड़े

युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ स्वयं सेविका कल्पना बंबोड़े द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुये बताया कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है जो कि अभी धीरे-धीरे नशे की लत की तरफ बढ़ती नजर आ रहे हैं यहा बहुत ही चिंता का गंभीर विषय है, युवाओं को यहां समझना चाहिए कि उनके कंधों पर देश का भविष्य और पर्यावरण की संरक्षण की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम पर स्वयं सेविका ने छात्रों को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाया साथ ही वृक्षारोपण कर छात्रों को वृक्ष भी वितरित कर कहा कि पर्यावरण व समाज की संरक्षण की जिम्मेदारी अब आप पर हैं।

You cannot copy content of this page