पर्रेगुडा भोलापठार में विशाल शिव जलाभिषेक का आयोजन 12 अगस्त को

बालोद। ग्राम पर्रेगुडा भोलापठार में भव्य विशाल जलभिषेक का आयोजन 12 अगस्त को होगा
छग के कैलाश कहे जाने वाले भोलापठार में प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी 12 अगस्त सोमवार को क्षेत्रीय बोल बम कांवरियो द्वारा विशाल शिव जलभिषेक का कार्यक्रम आयोजित है। प्रात: 7:30 बजे कांवर यात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी। प्रात:- 10 बजे से शिव जलभिषेक पूजा पाठ (अतिथियों द्वारा)होगा।प्रात: – 11बजे से ओंकार मानस परिवार बरही की प्रस्तुति होगी।दोपहर 12 बजे से अतिथि स्वागत होगा।दोपहर 1:30 बजे जलाभिषेक प्रारंभ कांवरियो द्वारा शुरू होगा।महाप्रसादी श्रीमती लीना घनाराम डड़सेना पूर्व सरपंच कन्नेवाड़ा द्वारा दिया जाएगा।आयोजन में
मुख्यअतिथि भोजराज नाग (सांसद कांकेर लोकसभा क्षेत्र) होंगे। अध्यक्षता नारायण टेके पूर्व नेता प्रतिपक्ष (नगर पंचायत गुरूर ) करेंगे। विशेष अतिथि मीना साहू, सत्येन्द्र साहू, लेखराम चतुर्वेदी एवं जिला पंचायत सभापति पुरूर ,अध्यक्ष सरपंच संघ गुरुर भोलापठार समिति अध्यक्ष रामजी ठाकुर (राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित ),पुरुषोत्तम निषाद ,महेंद्र तारम ,भुवन उईके एवं भोलापठार समिति समस्त समस्त ग्रामवासी ,ग्राम पंचायत पर्रेगुडा (करहीभदर )जिला बालोद (छ.ग.)होंगे। उक्त जानकारी भोलापठार समिति मीडिया प्रभारी सूरज कौशिक ने दी।

You cannot copy content of this page