पुराना गुरुद्वारा से सरस्वती शिशु मंदिर के सामने तक आरसीसी नाली का निर्माण किया जाए-स्वाधीन जैन
दल्लीराजहरा। राज्य शासन के निर्देशानुसार 10 अगस्त को जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर वार्ड क्रमांक 26 एवं , 27 के लिए आयोजित शिविर वार्ड क्रमांक 27 जैतखाम कला मंच मे आयोजित की गई l प्रदेश मीडिया प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा स्वाधीन जैन ने शिविर में आवेदन देकर मांग किया है कि पुराना गुरुद्वारा से सरस्वती शिशु मंदिर तक आरसीसी नाली का निर्माण किया जाए । नाली नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का पानी आसपास के दुकानों में भर जाता है कई बार नाली निर्माण को लेकर निकाय में लिखित आवेदन भी दिया जा चुका है लेकिन अब तक यहां नाली का निर्माण नहीं हो सका है। नाली नहीं होने से सड़क पर ऑयल इत्यादि के बहने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व नगरीय निकाय छत्तीसगढ़ शासन मंत्री अरुण साव द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में जन समस्या निवारण पखवाड़ा का शिविर लगाया गया है जिसका लाभ पूरे वार्ड वासियों को मिल रहा है और वही गंभीर समस्या का निराकरण तत्काल भी किया जा रहा है। जन समस्या निवारण शिविर में लोगों ने मांगों एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत कियाl इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कुछ आवेदनों का मौके पर त्वरित निराकरण करते हुए शिविर में राशन कार्ड, एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया l
जन समस्या निवारण शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे l