शासकीय हाई स्कूल तरौद में विधायक प्रतिनिधि बने धर्मेंद्र कुमार रामटेके

बालोद। शासकीय हाई स्कूल तरौद में विधायक प्रतिनिधि हेतु संजारी बालोद के विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने अपने प्रतिनिधित्व करने के लिए धर्मेंद्र कुमार रामटेके को मनोनीत किया है। जिससे क्षेत्र की कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर उमड़ पड़ी है। इस खुशनुमा माहौल में बधाई देने वालों में सर्व श्री बुथ अध्यक्ष द्वय गोपेंद्र कौशिक एवं नेतराम निषाद, ग्राम पंचायत तरौद के सरपंच श्री शिवराम धलेंद्र,उपसरपंच उदे राम रावटे, मिलाप दास मानिकपुरी व जे .पी.यादव नकुल यादव पंचायत प्रतिनिधि,मनी राम विश्वकर्मा , ईश्वर पटेल, संत राम विश्वकर्मा, संत राम निषाद, रामचंद्र निषाद,छगन बघेल नारायण सुनहरे, अनमोल यादव, रितिक, लीलाधर यादव,ओपी साहू, लक्ष्मीनारायण रावटे, बंटी देवांगन, बाबू लाल निषाद, कांशीराम साहू, सुदर्शन सुनहरे, धर्मेंद्र पटेल,भगत राम मंडावी, उमेंद्र निर्मलकर, एवं अन्य पिछड़ा वर्ग ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बालोद के अध्यक्ष झग्गर सिंह कौशिक आदि लोगों ने बधाई संप्रेषित किया है।

You cannot copy content of this page