इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में दैनिक गतिविधि का हुआ बालोद कॉलेज में आयोजन
बालोद। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में दैनिक गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें इस सत्र में आए सभी नए स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक देवेंद्र कुमार साहू ने एनएसएस की महत्ता पर प्रकाश डाला और स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र को आत्मसात करने की बात कही । सीनियर स्वयंसेवक गजेंद्र कुमार ढीमर ने सभी स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया और सभी को पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास के सभी क्षेत्रों में आगे रहने की बात कही। सीनियर स्वयंसेवक डिलेश्वर देशमुख एवं विश्वजीत बघेल ने स्वयंसेवकों को अनुशासन के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन महत्वपूर्ण पहलू है जो आपको आपकी मंजिल तक ले जाने में अहम भूमिका निभाती है। सीनियर स्वयंसेवक लक्ष कुमार साहू ने व्यक्तित्व विकास, टाइम मैनेजमेंट और अनुशासन की बात पर जोर दिया तथा स्वच्छता एवं एकता की ताकत पर प्रकाश डाला । इस दौरान महाविद्यालय में सभी स्वयंसेवकों के द्वारा परिसर की सफाई कर समाज में स्वच्छता का संदेश दिया और महाविद्यालय मैदान में वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें 20 फलदार एवं छायादार पौधे भी रोपे गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे. के. खलखो साथ ही महाविद्यालय के सहायक अध्यापक प्रो डी आर वैद्य ,
प्रो सी डी मानिकपुरी , प्रो शैलेंद्र आर्य , प्रो लोमन टंडन , प्रो दीपाली राव , प्रो सुनीता गणेश जोशी , एवं एनएसएस के स्वयंसेवक चंद्रेश यादव , डीपनारायण द्विवेदी, मनीष कुमार , दीपिका , रश्मि , पल्लवी, कल्पना , राजेश , दीपचंद , डेलिस, विकास, जयनारायण, शैलेंद्र, शशिकांत , यमित एवं अन्य स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही । यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो जी एन खरे के सफल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।