शा. प्रा. शाला और पूर्व .मा .शाला लमती की हुई संयुक्त बैठक, लिए गए विभिन्न निर्णय

बालोद। डौण्डी लोहारा ब्लॉक के शा. प्रा. शाला/शा .पूर्व .मा .शाला लमती की संयुक्त बैठक शाला प्रबंध समिति व पालकों की किया गया। जिसमे अनेक बिंदु पर बारी बारी से चर्चा किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम और समय पर ध्वजारोहण किया जाना है,बच्चों की पढाई पर चर्चा और बारिश के समय मे अनेक बीमारी से कैसे हम बचे इस पर शा. प्रा. शाला के प्रधानपठाक श्री बी पी आमदो के द्वारा प्रणायाम, योग कर के अपने आप को बीमारी से बचाया जा सके इसका उपाय बताये गये और अपनी अनुभव साझा किया। साथ मे शासन के योजना का भी लाभ हम कैसे ले इस पर विगत दिनों शाला के समूल विकास कैसे होगा इसके लिए शासन के द्वारा संकुल स्तरी मेगा बैठक मे हुए 12 बिंदु पर संक्षिप्त चर्चा हुआ और पालकों को इस पर अमल कराये अपने बच्चों को सलाह दिया गया । बैठक के बाद दोनों शालाओ के शाला प्रबंध समिति , बच्चों व शिक्षकों के द्वारा शासन के नियमानुसार वृक्षारोपण किया गया। “एक पेड़ माँ के नाम लगाया गया।

एल के रावटे द्वारा बताया गया कि गांव के जागरूक नागरिक, महिला समूहों के द्वारा भी इसके पहले खेलमैदान ,तालाब के किनारे रोड़ के पास भी पौधा रोपण किया जा चुका है। इस दौरान शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री एम आर ठाकुर पूर्व मा. शाला के अध्यक्ष श्रीवन कुमार नायक प्रा. शाला के प्रधानपाठक श्री बी. पी. आमदो, शिक्षक के एल बारले पूर्व मा शाला के प्रभारी प्रधानपाठिका सुश्री प्रियंका लोहरे , सभी पालकगण एवं शाला प्रबंध समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।