मामला पट्टा का: नगर अध्यक्ष गोपी साहू और सहित 12 लोगों के प्रतिनिधिमंडल को अपर कलेक्टर ने चर्चा के लिए जिला कार्यालय बुलाया
बालोद। डौंडीलोहारा में जमीन के मालिकाना हक की मांग को लेकर लगातार ज्ञापन देकर शासन प्रशासन को अपनी बात पहुंचा रहे लोगों के प्रतिनिधि मंडल को जिला प्रशासन ने चर्चा के लिए बुलाया। विगत दिनों डौंडी लोहारा के युवा नेता गोपी साहू द्वारा पीड़ित परिवारों का नेतृत्व करते हुए अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया था। इसी मामले को लेकर अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक जिला कार्यालय बालोद के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी शिवनाथ बघेल द्वारा शासकीय भूमि की पट्टा और प्रधानमंत्री आवास की समस्या को लेकर पीड़ित नगर वासियों के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर जिला कार्यालय बालोद में चर्चा की गई। जिसमें वार्ड क्रमांक 9,10,11 के चट्टान भूमि और वार्ड क्रमांक 12, 13 के शासकीय घास भूमि में कब्जाधारी नागरिकों के विषय पर कैसे पट्टा व प्रधानमंत्री आवास दिया जा सकता है उस विषय पर गंभीरता से चर्चा की गई। जिसमें समस्या का समाधान बहुत जल्द निकालने की बात अपर कलेक्टर और एसडीएम द्वारा कही गई। गोपी साहू और उनके प्रतिनिधिमंडल ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आगे की रणनीति के तहत चरणबद्ध तरीके से आगे क्या करना है उस विषय पर सभी पिड़ित हितग्राहियों के साथ चर्चा कर आगे की रणनीति तय करने की बात कही गई है। अपर कलेक्टर से चर्चा करने वालों में विशेष रूप से जिला कार्यालय बालोद में गोपी साहू के साथ अनीता सोनी, संतोष कुमार यादव, रोहित कतलम, झमित मंडावी, बुधवार सिंह भुआर्य, अंजलि निषाद, प्रतिमा यादव, विनोद कुमार यादव, खेमन यादव, सेवती निषाद, लक्ष्मी साहू, कमलेश्वरी मंडावी, सूरज मालेकर, संजय श्रीवास शामिल रहे।