कुसुमकसा से झरन मंदिर दल्ली राजहरा तक निकलेगी रविवार को कावड़ यात्रा

बालोद/दल्ली राजहरा। राम जानकी सेवा समिति कुसुमकसा सहित समस्त ग्राम वासियों के तत्वाधान में रविवार 11 अगस्त को सुबह 10 बजे से कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। यह कावड़ यात्रा शिव मंदिर प्रांगण कुसुम कसा से लेकर झरन मंदिर दल्ली राजहरा तक निकलेगी। जनपद सदस्य संजय बैस ने अधिक से अधिक शिव भक्तों को इस कावड़ यात्रा में शामिल होने की अपील की है। इस कावड़ यात्रा में डीजे धुमाल, शिव झांकी के साथ भव्यता देखने को मिलेगी। तैयारी में समिति सहित समस्त ग्राम वासी जुटे हुए हैं। सनातन संस्कृति के महापर्व शिव जी की कावड़ यात्रा के इस अवसर पर लोगों को सह परिवार आमंत्रित किया गया है।

You cannot copy content of this page