डौंडी। मरदेल में सावन मिलन समारोह सखियों के संग बड़े हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य रमिता मरकाम थी। अध्यक्षता के रूप मे ग्राम सरपंच हृदय राम कोवाची मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि ग्राम पटेल ज्ञान सिंह, विशेष अतिथि ग्राम वरिष्ठ महिलाएं पार्वती कोरेटी, मनभा बाई उइके व सुखबती मण्डावी थी।अतिथियों का स्वागत गुलाल व गुलदस्ता भेंट कर किया गया। उद्बोधन के कड़ी में ग्राम सरपंच हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हरे-हरे पोशाक, हरे-हरे परिधान में, हरी- हरी चूड़ियां में आज माताएं हरियाली का संकेत दे रही हैं, जो कि पूरा माहौल खुशनुमा है |
उद्बोधन की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आशीर्वाद के रूप में पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक के के सोनवानी ने कहा कि कामकाजी महिला आज इस मिलन समारोह में सम्मिलित होकर एक नई पहल की तरफ कदम बढ़ाया ।जो की खुशी का विषय है तथा भविष्य में इस तरह का और भी पहल होती रहे। शिक्षिका मोना रावत ने बताया कि यह सावन मिलन समारोह मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं सिर्फ घर के कामकाज तक ही सीमित हो जाती हैं उन्हें भी कुछ समय खुद के लिए भी चाहिए पर वह चाह कर भी नहीं निकाल पाती और आगे आने के लिए उन्हें एक प्लेटफार्म की जरूरत होती है। ऐसे छोटे-छोटे कार्यक्रम महिलाओं के आगे आने के लिए एक खुले मंच की आवश्यकता होती है। जो की आज मरदेल की महिलाओ को मिला कुछ वक्त खुद के लिए जिया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने सामूहिक नृत्य से लेकर मनोरंजन खेल रखा गया था | जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया | कार्यक्रम में आए सभी महिलाओं को हरी चूड़ियां और अतिथियों को श्रीफल भेंट किया गया | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक टी. एल.देशमुख, हरिशंकर नरेटी,अधीक्षक दशरथ लाल यादव और बिहान समूह की महिलाओं ने सहयोग दिया। अंत में प्रियंका कोरेटी आभार व्यक्त करके कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।