बालोद/ रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय सम्मेलन एवम् सम्मान समारोह 11 अगस्त रविवार को रायपुर में पंडित दीनदयाल आटोडिरियम साइंस कॉलेज मे आयोजित किया गया है। क्रार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि रहेंगे। साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल राम साहू अध्यक्षता करेगें। साहू समाज के सभी 12 विधायक सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल होंगे। प्रदेश साहू संघ के समस्त पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के संयोजक गण विशेष आमंत्रित अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम के बारे में नर्रा निवासी रेलवे कर्मचारी बेनु राम साहू कार्यकारी संयोजक तथा दुर्ग संभाग प्रभारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए राज्य के प्रत्येक जिले मे जाकर निमंत्रण पत्र दिया गया है। साथ ही समाज के आई ए एस, आई पी एस, डायरेक्टर तथा उच्चधिकारिर्यो को आमंत्रित किया गया है। सम्मान के लिए नाम जिलाध्यक्ष या जिला संयोजक अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया था। कुछ आवेदन व्यक्तिगत भी प्राप्त हुआ है। जो सरकारी कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारी या प्राइवेट कर्मचारी नौकरी के साथ साथ समाजसेवा, जनसेवा या विभाग में विशेष उपलब्धि हासिल किए हों, उन कर्मचारियों को सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था ।
बालोद जिले के सभी तहसील से भी बहुत से नाम चयन के लिए प्राप्त हुआ था, सभी प्राप्त आवेदनो मे चर्चा करते हुए चयन समिति द्वारा अंतिम नाम लिस्ट जारी किया गया है। साहू समाज के सर्वांगीण विकास में कर्मचारियों का विशेष भूमिका है। इन्हें समाज द्वारा सम्मान मिलना, उनके कामों के देखते हुए दिया जा रहा है। साथ ही अपील है कि ज्यादा से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी साथी समाजिक उत्थान में शामिल हो और समाज सेवा मे भागीदारी सुनिश्चित करें। बेनू राम साहू ने सभी जिला अध्यक्षों, तहसील अध्यक्षों, परिक्षेत्रीय तथा ग्रामीण अध्यक्षों से आग्रह किया है कि अपने क्षेत्रों में निवासरत या कार्यरत अधिकारी कर्मचारीयो की विभाग सहित सूची बनाए और प्रदेश साहू संघ को अवगत कराए । कार्यक्रम में इंजीनियर यशवन्त साहू प्रदेश संयोजक, डॉ नारायण साहू, कार्यकारी संयोजक रायपुर, बेनू राम साहू, कार्यकारी संयोजक दुर्ग, नागेंद्र गुप्ता कार्यकारी संयोजक सरगुजा , डॉ बेद लाल साहू सहसंयोजक, बी आर साहू सहसंयोजक, छोटे लाल साहू सचिव, डा घनश्याम साहू सहसंयोजक, गोवर्धन साहू , ललित साहू , चंद्रभूषण साहू एवम् साहू समाज अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी आयोजक समिति में शामिल हैं।