रूरल एंपावरमेंट एंड डेवलपमेंट यूथ फाउंडेशन NGO का हुआ प्रथम बैठक
राजनांदगांव। जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के युवा समाजसेवियों द्वारा रूरल एंपावरमेंट एंड डेवलपमेंट यूथ फाउंडेशन (रीड युथ फाउंडेशन ) जो की एक गैर सरकारी संस्था है । समाज में बदलाव और नेक कार्य करने के विचार से संस्था का गठन किया गया है। संस्था के माध्यम से विभिन्न सेवा कार्य किया जाना है जिसके अंतर्गत रक्तदान पौधा रोपण विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम स्वास्थ्य के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण एवं बच्चों के नैतिक शिक्षा के क्षेत्र में और भी अन्य सेवा कार्य शामिल है । इसी उद्देश्य को लेकर 5 अगस्त 2024 को प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आने वाले दिनों में किए जाने वाले समाज सेवा के कार्यों पर चर्चा किया गया। संस्था द्वारा अभी पौधारोपण और डायरिया रोकथाम जागरूकता विषय पर कार्य योजना तैयार किया गया। साथ ही साथ संस्था में पदाधिकारी का भी चयन किया गया जिसमें अध्यक्ष के रूप में समाजसेवी विनोदकुमार टेम्बुकर उपाध्यक्ष केशव जामुलकर, सचिव दीपक साहू,दीपक कोषमा, तकनीकी प्रभारी योगेश, चंद्रप्रकाश, साहिल, कार्यक्रम प्रबंधक भावेश, तोरण, जितेंद्र, खिलेंद्र, ख़ुशी , लेखा अधिकारी गीतांजलि, स्नेहा, कनिष्का एवं सलाहकार के रूप में योगिता, तनुजा, नंदिनी, निकिता, मुस्कान,दिनेश्वर एवं अन्य सदस्यों को चयन किया गया ।