173 संकुलों में मंगलवार 06 अगस्त को पालक-शिक्षक बैठक का होगा आयोजन

एडीएम, संयुक्त कलेक्टर एसडीएम सहित जिला के सभी अधिकारी बैठक में होंगे शामिल

बालोद। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं में पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने और उन्हें बच्चों की प्रगति से अवगत कराने तथा बच्चों में भविष्य की सम्भावनाओं का आंकलन कर पालकों के साथ समन्वय साधते हुए संयुक्त रूप से परिणाम उन्मुखी प्रयास करने हेतु मंगलवार 06 अगस्त को जिले के सभी 173 संकुलों में सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया है। मेगा पालक-शिक्षक बैठक के प्रथम चरण के अंतर्गत जिले में मंगलवार 06 अगस्त को संकुल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपादित करने जिले के सभी अधिकारियों को 01-01 संकुल की माॅनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अंतर्गत अपर कलेक्टर, जिला कार्यालय में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों सहित सभी अधिकारी कल 06 अगस्त को जिले के सभी कुल 173 संकुलों में आयोजित बैठक में शामिल होकर मेगा पालक-शिक्षक बैठक की माॅनिटरिंग करेंगे। जिले के सभी अधिकारियों को संबंधित संकुल केन्द्रों का निरीक्षण कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रतिवेदन करने का निर्देश दिया गया है।

You cannot copy content of this page