सरस्वती शिशु मंदिर बालोद में संपन्न हुआ विभागीय नवीन खेल

बालोद। सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर के कार्य योजनानुसार स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद में विभागीय नवीन खेलकूद प्रतियोगिता 3 से 5 अगस्त तक आयोजित हुआ। इस खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि श्री अश्वन बारले वरिष्ठ अभिभावक बालोद, श्री जगदीश देशमुख प्रांतीय सदस्य स. शि. सं. छत्तीसगढ़, विशेष अतिथि श्री राजेश्वर राव कृदत्त जिला प्रतिनिधि बालोद, अध्यक्षता श्री भरत गांधी अध्यक्ष प्रबंध समिति बालोद, खेल संयोजक श्री लीलाधर साहू सचिव गंगा मैया बाल कल्याण समिति बालोद, श्री दीपक सोनी विभाग समन्वयक दुर्ग विभाग के आतिथ्य में प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता में दुर्ग विभाग के बालोद, राजनांदगांव, बेमेतरा, कवर्धा, छुईखदान- खैरागढ़, दुर्ग जिला से 350 प्रतिभागी भैया- बहनों ने वॉलीबॉल, बैडमिंटन, जूडो, कुराश, शतरंज, योगासन प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर थान खमरिया विद्यालय सर्वाधिक स्थान प्राप्त कर विभाग में प्रथम स्थान पर रही। साथ ही सभी विजेता उपविजेता प्रतिभागी भैया – बहनों को पदक व प्रमाण पत्र सम्माननीय अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। अपने खेल विद्या में प्रथम स्थान आये प्रतिभागी भैया- बहन अलग-अलग दिन व स्थान पर होने वाली प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता श्री वीरसिंग यादव खेल प्रभारी, श्री दीपक यादव सहखेल प्रभारी एवं दुर्ग राजनांदगांव विभाग के 11 निर्णायको के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के सफल संचालन में विद्यालय के किशोर-कन्या भारती के भैया बहन, नगर पालिका परिषद बालोद, कार्यालय जिला चिकित्सालय बालोद, सुरक्षा की दृष्टि से पूरे समय उपस्थित सुरक्षा कर्मियों की महती भूमिका रही जिनका विभाग के छः जिलों से आये भैया – बहनों एवं आचार्यों ने प्रशंसा एवं आभार व्यक्त किये। इस अवसर पर स्थानीय प्रबंध समिति सदस्य श्री मोहन भाई पटेल, श्री जीतेन्द्र पटेल, श्री दुर्गा प्रसाद तापड़िया , प्राचार्य श्री दीनदयाल साहू समस्त आचार्य दीदिया एवं बड़ी संख्या में अभिभावक व दर्शक उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page