अज्ञात कार की टक्कर से 4 साल के बच्चे की हुई अस्पताल में इलाज के दौरान मौत,हरेली के दिन अरौद में मातम
बालोद । बालोद ब्लाक के ग्राम अरौद में अज्ञात कार की टक्कर से 4 साल के एक बच्चे भीवेक कुमार उर्फ डुग्गू रावटे पिता हेमराज की मौत हो गई।घटना 3 दिन पहले 2 अगस्त की है। टक्कर के बाद कार चालक फरार हो गया। तो वहीं घायल बच्चे को इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। जहां से उसे राजनांदगांव रेफर किया गया था। लेकिन जान बचाने की मशक्कत के चलते परिजनों ने घायल बच्चे को बालोद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां हरेली के दिन ही उसकी मौत हो गई। हरेली की शाम को गांव के मुक्तिधाम के पास ले जाकर बच्चे के शव का अंतिम संस्कार किया गया। मासूम की मौत से गांव में मातम रहा। लोगों ने हरेली नहीं मनाई। परिजन कल्याण रावटे की शिकायत पर बालोद पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कल्याण ने बताया 2 अगस्त को मेरा नाती भिवेक कुमार रावटे उम्र 04 साल अपने दादी अश्वनी बाई रावटे के पीछे-पीछे पैदल कचरा डालने ग्राम अरौद में मेरे घर के सामने दुर्ग बालोद मुख्य मार्ग को क्रास करके दूसरे तरफ जा रहा था । तभी शाम करीबन 5 बजे झलमला की ओर से आ रही अज्ञात चार चक्का कार के चालक द्वारा अपनी वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर मेरे नाती भिवेक कुमार रावटे को ठोंकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया । एक्सीडेंट से नाती के सिर, चेहरा, कन्धा तथा शरीर के अन्य हिस्सों में चोंट आया था जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल बालोद लाये थे जहाँ पर डॉक्टर द्वारा रिफर करने पर बालोद के नरसिंह अस्पताल में भर्ती कराये थे। जिसका दिनांक 04 अगस्त को ईलाज दौरान एक्सीडेंट से आई चोंट से मृत्यु हो गया ।