शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकट्टा में आकाशीय बिजली आपदा प्रबंधन सुरक्षा बचाव एवं बाढ़ नियंत्रण बचाव विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से बचाव की दी गई जानकारी

बालोद। डौण्डीलोहारा विकासखंड के आदिवासी वनांचल ग्राम मड़ियाकट्टा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरक्षित शनिवार के अवसर पर राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने आकाशीय बिजली आपदा प्रबंधन पर निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन कर राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने विभिन्न प्रकार गतिविधि करा कर आकाशीय बिजली आपदा प्रबंधन की सुरक्षा बचाव जानकारी देते हुए बचाव उपाय बताए।

बिजली चमके तो सावधानी बरतें

खेत खलियान खुले में न रहें।घुटनो के बल कान वंद करके बैठ जाए। पेड़ पोल के नीचे न खड़े हो। छाता न खोले। बारिश या जमीन पर पानी से बचें।किसी स्थायी घर के अंदर रहें।

जब बिजली गिरे तो क्या करें

यदि घर के भीतर हों,तूफ़ान आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के प्लग निकाल दें।तार वाले टेलीफोन का उपयोग न करें।खिड़की एवं दरवाजें से दूर बरांडा में न खड़े हों।

यदि घर से बाहर हों तो
घर भवन में आश्रय ले टिन अथवा धातु से बनी छत वाले मकानों से दूर रहे। कभी भी पेड़ के नीचे न खड़े न हो।

बिजली से प्रभावित का इलाज

बिजली का झटका लगे व्यक्ति का यदि जरूरत हो तो सीपी आर करे ।उसे तुरंत डाक्टर से मदद प्रदान करें।

आपदा प्रबंधन बाढ़ से बचाव उपाय

जरूरतमंद सामानों को एक जगह एकत्रित कर रखना। ऊंचे स्थान का चयन कर रखना जहां बाढ़ का पानी ना पहुंच सके।अपने बाढ़ क्षेत्र के पानी को अधिक दिनों तक ना रुकने देने के लिए उनके बहाव का उचित प्रबंध करना। इस अवसर शिक्षक परस राम साहु दीनदयाल अटल भुमिका मोवाड़े एवं बच्चों उपस्थित हुए।

You cannot copy content of this page