शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकट्टा के दो छात्रो विसाल एवं कान्हा मंडावी का प्रयास विद्यालय में हुआ चयन

बालोद। डौण्डी लोहारा विकासखंड के आदिवासी वनांचल ग्राम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकट्टा दो छात्रों विसाल एवं कान्हा मण्डावीं का प्रयास विद्यालय में चयन हुआ है। ये दोनों बच्चें काउंसलिंग के पश्चात कोरबा प्रयास विद्यालय में पढ़ाई करेगें। साथ साथ दोनों बच्चें का विसाल एवं कान्हा मण्डावीं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा सह छात्रवृति चयन हुआ। कक्षा नवमीं से बारहवीं पढ़ाई दौरान अलग से प्रतिमाह एक हजार रुपए मिलेगा। आदिवासी वनांचल ग्राम शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दोनो छात्रों मड़ियाकट्टा स्कूल और गांव को गौरवान्वित किया है। हर्ष ब्यक्त करते हुए राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने शुभकामनाए बधाई दी है ।शिक्षक परस राम साहु दीनदयाल अटल भुमिका मोवाड़े नारदराम भुआर्य सुनील कुमार आलेन्द साधना सिन्हा सरपंच सीमा मण्डावीं उपसरपंच कमलेश्वरी टेभुर्ने यशवंत मण्डावीं सुखेन्द्र सहारे गिरवर सिंह कोलियारे फत्तेसिंह ठाकुर रोहित कुमार टेभुर्ने दिलीप कुमार तारम आंनदराम मण्डावीं पालक एवं ग्रामीणों ने भी इस उपलब्धि पर शुभकामनाए बधाई दी।

You cannot copy content of this page