पीएम श्री इंग्लिश मीडियम स्कूल गुरुर में 24 बालिकाओं को मिली साइकिल
गुरुर। पी एम श्री इंग्लिश मीडियम स्कूल गुरुर में 9वी के 24 बालिकाओ को छ ग विष्णु देव भाजपा सुशासन की सरकार बालिकाओ के लिये महत्वकांक्षी सरस्वती साइकल योजना के तहत 24 साइकल वितरण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल के अध्यक्ष कौशल साहू, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नन्द किशोर शर्मा , युवा मोर्चा महामंत्री अजेंद्र साहू, युवा मोर्चा मंत्री शशिकांत जगदल्ले , युवा मोर्चा मंत्री प्रमोद सिन्हा, आत्मा साहू सहित स्कूल के सभी गुरुजन उपस्थित रहे। सभी ने बालिकाओ को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किये।