एक पाती देश के नाम:व्याख्याता सुश्री एनुका शार्वां के मार्गदर्शन में सैनिकों के लिए भेजी गई सैकड़ो राखियां
बालोद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडीलोहारा की व्याख्याता सुश्री एनुका शार्वां के मार्गदर्शन में पूर्व सैनिक संगठन, सिपाही पूर्व सैनिक महासभा (छ.ग.) के वार्षिक अभियान “आपरेशन सिपाही रक्षासूत्र” के अंतर्गत शाला के छात्राओं द्वारा भारत माता की सेवा के लिए अपनी सर्वस्व समर्पण कर सीमा पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए रक्षाबंधन के पावन अवसर पर रक्षासूत्र और जन्मभूमि की मिट्टी और एक हस्त लिखित पत्र श्री डी.पी.कोसरे
सहायक जिला परियोजना अधिकारी, श्री लेखराम साहू
सहायक कार्यक्रम समन्वयक को सुपुर्द किए। हमारे सैनिक भाई जो दिन- रात , सर्दी -गर्मी में, अपनी हर खुशियों को कुर्बान कर, अपने घर परिवार से दूर रह कर अखंड, अनवरत देश की सीमा पर डटे हुए हैं उनकी सुरक्षा की भावनाओं को लेकर बहनों द्वारा रक्षासूत्र भेजकर अपने सैनिक भाइयों के लिए एक सुखद अनुभूति, उनकी रक्षा के लिए प्रार्थना और उनके प्रति कृतज्ञता का भाव व्यक्त करने का एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है।
प्राचार्य एल के ठाकुर ने बताया यूं तो सैनिकों के बलिदान का मोल चुकाया नहीं जा सकता लेकिन पूरा देश और उनकी बहनों का आशीष और शुभकामनाएं सदा सैनिक भाइयों के साथ रहेगा। इन प्यार,दुलार, आशीष, शुभकामनाओं और भाइयों की रक्षा के संकल्प को संजोकर, सहेजकर सैनिक भाइयों तक भेजने में सुश्री एनुका शार्वां तथा भारती साहू का मार्गदर्शन सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में अधीरा शार्वा अद्रिजा शार्वा,एनुका शार्वा की पुत्री, अनन्या साहू, अनुश्री साहू अविनाश साहू की सुपुत्री, विनिशा साहू हेमंत साहू की सुपुत्री, नेत्रीका साहू , गर्विता साहू,तेजेश्वरी साहू की सुपुत्री , पूर्वी साहू, भव्या साहू,पिता श्री खेमंत साहू तथा तिलेश्वरी परतेती यश्वी परतेती के साथ, वेनिका, स्वेता, संजना, गीतांजलि, भावना, यश्वी,प्रतिभा,देविका, आयुषी, ईसा, माधवी, माधुरी,पूजा, प्रेरणा,जानवी, शिवानी और सभी कक्षा 12 वी, 11वी 10, वी और 9वी बहुत छात्रों ने राखी लगभग 345 राखियां भेजी।