एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला भेजा जंगली में किया वृक्षारोपण
बालोद। छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वाधान में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला भेजा जंगली में वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया सहायक परीक्षेत्र अधिकारी बड़भूम श्याम लाल डड़सेना ने वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए धरती माता का श्रृंगार पेड़ लगाकर करना चाहिए तथा वृक्षों को जीवन दायनी बताया शाला परिसर में विविध प्रकार के फलदार एवं औषधी वाले वृक्षों की रोपण किया गया इस अवसर पर ए के कोलियारा वनरक्षक , पी के सोनी , शशिकांत सोनबोईर , बसंती नेताम , मगेन्द्र कुमार , रामनारायण , शत्रुघन , नीलकंठ , हेम तारम , अर्जून भास्कर , रामकुंवर भास्कर , प्रधानपाठक षडप्रकाश किरण कटेन्द्र , सहायक शिक्षक गौतम सिंह मरकाम ,पेमन सेन , दिनेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।