A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

शानदार तरीके से हुआ शासकीय प्राथमिक शाला बड़गांव में प्रवेश उत्सव

डौंडीलोहारा। शासकीय प्राथमिक शाला बड़गांव में शाला प्रवेशोत्सव वृहद रूप में शानदार तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के मूर्ति पर तिलक वंदन कर किया गया। संस्था प्रमुख कमलकांत साहू द्वारा सभी नव प्रवेशी बच्चों को बधाई देते हुए कहा आप सभी आज से पढ़ाई के प्रथम पायदान पर चढ़ने वाले है। शाला स्टाफ की तरफ से आप सभी को हार्दिक बधाई देते है। बड़े होकर एक काबिल इंसान बने। मुख्य अतिथि शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष तिलोचन पटेल ने कहा प्यारे बच्चों आप सब नियमित स्कूल आकर गुरुजनो द्वारा पढ़ाये गए विषय को घर पर भी पढ़ना है। साफ सफाई पर ध्यान रखना है।संकुल समन्वयक ने विचार व्यक्त करते हुए कहा आज आपको गणवेश पुस्तक दी जा रही है। जिसे प्रतिदिन पढ़ते रहना है और अपने गुरुजनो माता पिता का आदर्श बनना है। शाला प्रवेशोत्सव में कक्षा पहली के 20 बच्चों को तिलक मिठाई खिलाकर पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया। लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। साथ ही अंगना मा शिक्षा के तहत पढ़ाई तिहार भी मनाया गया। जिसमे माताओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। माताओ को दोहरी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया।विभिन्न प्रतियोगिता करवा कर बेस्ट माता के रूप मे डामीन साहू का चयन किया गया। इस अवसर पर युगल किशोर साहू अपने माता जी के जन्मदिन के सुअवसर पर न्योता भोज 110 बच्चों को करवाया। जिसमे खीर पूड़ी, केला,मिठाई,चावल, दाल, सब्जी प्रदाय किया गया। जिससे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान नजर आया। युगल साहू द्वारा बच्चों को प्रतिभावान बनाने के उद्देश्य से इस वर्ष से प्रतिवर्ष पहली से पाँचवी तक के प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करने का सुनहरा पहल किए है। शाला प्रवेशोत्सव में “एक पेड़ माँ के नाम ” अभियान के तहत पालको को द्वारा शाला परिसर मे वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधान पाठक कमल कांत साहू टिकेंद्र रामटेके,संकुल समन्वयक थानेश्वर साहू,युगल किशोर साहू सरोजनी साहू, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष तिलोचन पटेल उपाध्यक्ष अनिल साहू,मनीषा साहू, आशा बाई, कुंदन निषाद, अनिल निषाद,कविता, चंचल टेमरे,तीजराम यादव,जयपाल, कार्तिक, बनऊराम सहित ग्राम के पालक गण एवम सभी विद्यार्थी गण सम्मिलित हुए।

You cannot copy content of this page