A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

विभाग ने कराया अकलवारा और नरबदा के बीच पुल की मरम्मत, जनपद सदस्य ने शासन प्रशासन और “डेली बालोद न्यूज” का जताया आभार

प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी खबर

गुरूर। गुरुर ब्लॉक के ग्राम अकलवारा और नरबदा के बीच स्थित जर्जर हो रहे पुल के मुद्दे को लेकर हमने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिस पर शासन प्रशासन और संबंधित विभाग ने संज्ञान में लिया है और उक्त पुल की मरम्मत भी कराई गई है। मरम्मत होने और नए पुल के निर्माण को लेकर संबंधित विभाग द्वारा प्रस्ताव भेजे जाने को लेकर क्षेत्र की सक्रिय जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू ने शासन प्रशासन और “डेली बालोद न्यूज” का आभार जताया है। उन्होंने डेली बालोद न्यूज से कहा कि समय पर उक्त संवेदनशील और जन सरोकार से जुड़े मुद्दे को खबर के जरिए शासन प्रशासन तक पहुंचा कर सार्थक पहल की गई और उसका असर भी हुआ। मरम्मत के बाद अब इस जर्जर हो रहे पुल की आयु बढ़ गई है । कम से कम इस बरसात में लोगों को दिक्कत नहीं होगी। ना ही अब इस पुल के गिरने का डर रहेगा। तो वही नए पुल के निर्माण जीर्णोद्धार को लेकर भी लगातार मांग की जा रही है। जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू ने कहा कि इसको लेकर भी कलेक्टर को भी ज्ञापन दे चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले बजट में इसकी स्वीकृति मिल जाए और यहां नया पुल बने और इस समस्या का स्थाई हल हो। उन्होंने संबंधित विभाग के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भी उम्मीद जताई है कि ग्रामीणों को जल्द ही नए पुल की सौगात मिलेगी।

उखड़ रहा था पिलर, गिरने की थी आशंका

ज्ञात हो कि जर्जर हो रहा पुल नीचे से उखड़ रहा था। जिससे इसके गिरने की आशंका बढ़ गई थी। डेली बालोद न्यूज में खबर प्रकाशन और ज्ञापन के बाद कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने इस ओर गंभीरता से ध्यान दिया। जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू ने कहा कि प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी एसडीओ आनंद दीक्षित, सब इंजीनियर बंछोर के साथ साथ कर्मचारी मजदूर साथियों को धन्यवाद साधुवाद देती हूं। जिन्होंने इस भरी बरसात में अकलवारा से नरबदा के बीच का पुल जो खोखली हो गई थी जो कभी भी गिर सकती थी जिसमें क्रांकीट का मसाला भरकर उस पुल की उम्र बढ़ा दी । संध्या साहू ने कहा मेरे गुरुर जनपद पंचायत के अंतर्गत कोई भी समस्या की जानकारी मुझ तक आती हैं तो मैं हमेशा समाधान के लिए जुट जाती हू। मै जनता की सेवक हूं सेवा करना मेरा पहला फर्ज है।

You cannot copy content of this page