बालोद। दिवाली का त्योहार शुरू हो चुका है। ऐसे में खास तौर से बच्चे और युवा पटाखे फोड़ने को लेकर उसे उत्सुक रहते हैं। पर जरा सी असावधानी दुर्घटना का कारण बन जाती है। सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही और लोगों को जागरुक कर रही महिला कमांडो की टीम इन दिनों लोगों को सुरक्षित दिवाली का त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित कर रही है। ” बने बने देवारी तिहार ला मनाहू, छोटे लइका के हाथ में पटाखा झन धराहू” के इस छत्तीसगढ़ी स्लोगन के साथ महिला कमांडो गांव गांव में जागरूकता की पहल कर रही हैं। बालोद जिला की महिला कमांडो प्रत्येक अवसरों पर अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार रहती हैं और अपनी इस कार्य के फलस्वरुप जानी पहचानी जाती हैं। पद्मश्री शमशाद बेगम ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान ,हेलमेट जागरूकता कुपोषण, नशा मुक्ति अभियान, बालिका शिक्षा , असाक्षरों की पाठशाला होली, दिवाली प्रत्येक अवसरों पर लोगों को समय पूर्व जागरूक करने का कार्य महिला कमांडो कर रही है। दीपावली के मौके पर पर अपने-अपने ग्रामों में लोगों से कह रही है कि बने बने दिवाली तिहार ला मनाहु अउ छोटे-छोटे लइका के हाथ में पटाखा मत धराहु ताकि कोई अनहोनी ना हो। गांव के युवाओं को सचेत करेंगे कि गांव में शांतिपूर्वक तिहार मनाए। नशापान हुल्लड़ बाजी ना करें। प्रेमबती यादव महिला कमांडो दनिया ने कहा कि हम अपन गांव में शांति चाहत हवन और सब झन ला शांतिपूर्वक दिवाली मनाए बर बोलथन। ऐसे करके हमला बहुत अच्छा लगथे। छोटे लइका के हाथ में पटाखा देने से असावधानी से हाथ जल सकथे । अरजपुरी की महिला कमांडो ने कहा कि हम लोग बाजार के दिन सब लोगों को नशापन नहीं करने, साफ सफाई रखने तथा पटाखा फोड़ेने के बाद कचरा खुद साफ करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। महिला कमांडो ऐसे अवसर पर भी अपनी रात्रि कालीन गस्त जारी रखी हैं। सर्व महिला कमांडो की ओर से पद्मश्री शमशाद बेगम ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं प्रेषित की है।
इधर हो गई घटना: 8 साल के बच्चे के हाथ में फूटा बम,इलाज जारी
गुण्डरदेही ब्लॉक के पांडे डेंगरापार में 8 साल के एक बच्चे के हाथ में एटम बम फूटने की घटना सामने आई है। घटना मंगलवार को सुबह 7 की बताई जा रही है। 8 साल का बच्चा यमन ठाकुर अपने घर के पास अपने कुछ दोस्तों के साथ पटाखा फोड़ रहा था। इस बीच एटम बम फोड़ने के दौरान जब पटाखा नहीं फूटा तो धोखे से बच्चे ने हाथ में उठा लिया और जेब में डालने की तैयारी कर रहा था तभी अचानक बम हाथ में ही फूट गया और दाहिना हथेली क्षतिग्रस्त हो गया। आनन फानन में बच्चे को दुर्ग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दाहिने हथेली का अंगूठा काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। इस घटना की जानकारी मिलने पर महिला कमांडो प्रमुख पद्मश्री शमशाद बेगम ने खासतौर से पालकों को आगाह किया है कि छोटे बच्चों को बिल्कुल भी पटाखा ना दे। उन्हें पटाखों से दूर रखें। वरना इस तरह की घटना कहीं भी हो सकती है।