बालोद। मिसाइल मैन ऑफ इंडिया, भारत रत्न, व पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बालोद में संस्था के प्राचार्य अरूण कुमार साहू के मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें अटल टिकटिंग लैब के प्रभारी पंकज सोनी के नेतृत्व में स्कूल इनोवेशन मैराथन 2024 के बारे में बताया गया। , इस कार्यक्रम में विभिन्न चलित विज्ञान मॉडलों का प्रदर्शन किया गया जिनमें प्रमुख रूप से मोबाइल चार्जिंग स्टेशन, पुष्पराज मोक्ष,तेजेश्वर, स्मार्ट टॉयलेट फ्लश निखिल,लोकेंद्र ,पुष्कर रिवर क्लीनर
संत,साहिल ,केशव वाटर प्यूरीफिकेशन वोमेश,गगनदीप,देव लाई फाई डॉली साहू एयर जनरेटर
जय कुमार ,अंकुश गैस सेफ्टी डिवाइस परमेश्वर ,यसराज,विनय स्मार्ट ऐग्रिकल्चर कीर्तिका साहू, डिम्पल साहू ,डिम्पल गावरे आदि के द्वारा मॉडलों का प्रदर्शन किया गया संस्था के प्राचार्य अरूण कुमार साहू ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार लाने, वैज्ञानिक सोच को बढ़ाने और विज्ञान के प्रति जागरूक करना है , एपीजे अब्दुल कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति थे।
वे एक महान वैज्ञानिक और इंजीनियर थे, जिन्होंने भारत को एक मजबूत मिसाइल कार्यक्रम विकसित करने में मदद की। हमें डॉक्टर कलाम के जीवन से हमें ईमानदारी, संयम और परिश्रम की सीख मिलती है. उन्होंने जिसके साथ भी काम किया उनके दिल को जीत लिया. दूसरे के लिए इतने प्रेरणादायी कलाम का खुद का जीवन बहुत ही कठिनाई में बीता.उन्हें “मिसाइल मैन ऑफ इंडिया” के रूप में जाना जाता है। कलाम का जन्म 15 अक्टूबर, 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था।इस अवसर पर व्याख्याता गण एसएन दुबे, आरएस देशमुख बीके देशलहरे, नेमसिंह साहू, आर के सार्वा, कुमुदिनी साहू, क्रांतिगुहा नियोगी ,नीलम पाण्डे आदि उपस्थित रहे ।
साथ ही दीपावली पर्व के परिप्रेक्ष्य में पटाखों से बचाव हेतु स्काउट , गाइड के बच्चों द्वारा स्काउट गाइड प्रभारी नेमसिंह साहू के नेतृत्व में पटाखों पर जागरूकता फैलाने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस से संबंधित क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया । जिसमें प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित बहुत ही रोचक और ज्ञानवर्धक प्रश्न किए गए । छात्रों को चार समूहो महानदी,इंद्रावती, अरपा , तादुला में बाटकर तीन राउंड में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, इसके विजेता अरपा टीम रही, इन सभी कार्यक्रमो में वेद देवांगन, नेमसिंह साहू, हरिश्चंद्र पटेल , एसएन दुबे के साथ साथ सभी स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।