तेज रफ्तार स्कूटी मुर्गी गाड़ी के पीछे टकराई, चालक की मौत, नए कानून के तहत दर्ज हुआ एफआईआर
गुरुर। पुरूर थाना क्षेत्र में यात्रा टोल प्लाजा के पास बुधवार की रात 1:30 बजे हुई एक सड़क दुर्घटना के मामले में स्कूटी चालक के खिलाफ नए कानून की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। घटना में स्वयं स्कूटी चालक दुर्घटना का शिकार हुआ और मौत के मुंह में समा गया। गलती स्कूटी चालक की ही बताई गई है। जो लापरवाही पूर्वक एक मुर्गी वाहन के पीछे स्कूटी सहित जा घुसा। साथ में उसका एक साथी भी था। घटनास्थल पर स्कूटी चालक की मौत हो गई तो साथी गंभीर रूप से घायल है। पुरूर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 की धारा 106(1),125 और 281 के तहत अपराध दर्ज किया। प्रार्थी छगन लाल कुंभकार ने बताया कुम्हारपारा धमतरी का निवासी हूं। वर्तमान में ई-रिक्शा चलाने का कार्य करता हू। मेरा बड़ा भाई नरेन्द्र कुम्भकार पिता कमलनारायण कुम्भकार उम्र 26 वर्ष निवासी धमतरी जो वर्तमान में बिजली फिटींग का कार्य करता था। 2 जुलाई को सुबह अपने साथी दिग्विजय सिंह ठाकुर के साथ मो0सा0 होण्डा डियो स्कूटी क्रमांक CG-05-AQ-7748 में धमतरी से चारामा जिला कांकेर बिजली फिटींग का कार्य करने गये थे। 3 जुलाई के रात्रि करीबन 01.30 बजे मुझे मोबाईल से सुचना मिला कि मेरा बड़ा भाई एवं उसका साथी दिग्विजय सिंह चारामा से बिजली फिटींग का कार्य कर शाम को वापस घर धमतरी आने के लिये स्कूटी से निकले थे, कि एन0एच0-30 मार्ग टोलप्लाजा से 600मीटर पहले रोड़ किनारे दुर्घटनाग्रस्त खड़ी आईसर(मुर्गी वाहन) क्रमांक OD-29-D-6039 के पीछे चालक नरेन्द्र कुमार कुम्भकार द्वारा अपने वाहन स्कूटी को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर खड़ी वाहन के पीछे टकरा गये एवं स्कूटी सहित दोनों मुर्गी वाहन के अंदर घूस गये। एक्सीडेन्ट होने से मेरे बड़े भाई नरेन्द्र कुमार कुम्भकार का सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गया एवं स्कूटी के पीछे बैठे दिग्विजय सिंह को गंभीर चोट आई एवं स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गया। घायल दिग्विजय सिंह को राहगिरों द्वारा एम्बुलेंस वाहन बुलाकर उपचार हेतु जिला अस्पताल धमतरी रवाना किये। जहां पर डॉक्टर द्वारा बेहतर उपचार हेतु रिफर करने पर नवकार अस्पताल रायपुर में भर्ती कराये है।