खुलेआम सरकारी धन की धज्जियां उड़ाई गई,साय सरकार ने किए राजीव क्लब के 13 हजार खाते सीज, ऑडिट कर अब वसूली की तैयारी
राजीव युवा मितान क्लब के जांच का भाजपाइयों ने किया स्वागत, दोषियों पर कठोर कार्रवाई हेतु सौंपा ज्ञापन
बालोद । पूर्व की भूपेश सरकार द्वारा प्रदेशभर में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया था जिसमें जमकर बंदरबांट हुआ था. सरकार कांग्रेस की थी इस कारण प्रदेश भर में इसकी शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई थी .भाजपा के वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी एवं पूर्व एल्डरमैन विनोद जैन ने इस योजना की जांच का स्वागत करते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही कर पैसा वसूली किये जाने की भी मांग करते हुए बताया कि फ्लैगशिप योजना राजीव मितान क्लब के जरिए सवा अरब से ज्यादा राशि का बंदरबाट प्रदेश भर में किया गया। अब विष्णुदेव साय की सरकार इसकी आडिट करा रही है। क्लब के 13 हजार खाते सरकार ने सीज कर दिए हैं। पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में भी यह बात समझ आ रही थी कि राजीव युवा मितान क्लब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सरकारी पैसे से उपकृत करने का धंधा था। खुलेआम सरकारी धन की धज्जियां उड़ाने का यह साक्षात उदाहरण है। जिला मंत्री अमित चोपड़ा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव हिम शिखर गुप्ता ने राजीव युवा मितान क्लबों द्वारा पूर्व वर्षों में व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र, बिल व्हाउचर्स की ऑडिट और शेष राशि को शासन के खजाने में तत्काल जमा के निर्देश दिए हैं। सचिव ने 10 जुलाई तक सभी जिलों को कार्यवाही करने कहा है। वहीं 4 अफसरों को नोटिस भी जारी किया है। जनता के पैसे को बंदरबांट किया गया जबकि पूर्व सरकार में छग विकास की दिशा से भटक गया था और यहां सिर्फ सरकारी खजाने का बंदरबाट अनेक तरीको से किया जा रहा था. शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने मांग किया है कि पूरे प्रदेश भर में राजीव युवा मितान क्लब से जुड़े प्रमुख पदाधिकारियों के बैंक खाते की जांच कर उनके द्वारा किये गए आयोजन से संबंधित सभी दस्तावेजो की बारीकी से जांच कर कठोर कार्यवाही करते हुए पैसा वसूली भी की जाए ताकि इतने राशि से प्रदेश में विकास के अनेक कार्य हो सके. राजीव युवा मितान क्लब पर जांच कर कार्यवाही की मांग करने वालो में मंडल महामंत्री नरेंद्र सोनवानी रिछेद मोहन कलिहारी सरोजनी साहू लेखन साहिरो नितेश वर्मा रवि पांडेय पंकज आहूजा दीपक देवांगन महेश पाठक अजय बाफना श्रीमती अम्बिका यादव सुनीता मनहर प्रतिमा यादव वैभव राखेचा तुलेश साहू राहुल साहू चेतन निर्मलकर आदि शामिल है.