बुधवारी बाजार व्यवस्थापन को लेकर तहसीलदार एवं यातायात निरीक्षक ने बाजार का किया निरीक्षण

बालोद । बालोद के बुधवारी बाजार को व्यवस्थित करने की मांग को लेकर एक दिन पहले व्यापारी संघ एवं भाजपा नेताओं ने अपनी समस्या रखकर त्वरित कार्यवाही किये जाने की मांग प्रशासन से की थी. जिसके चलते बुधवार को  बालोद तहसीलदार, यातायात विभाग के निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं भाजपा के नेताओं की उपस्थिति में निरीक्षण कर बाजार में जाने वाले दो पहिया वाहन चालकों को रोकने हेतु पार्किंग स्थल एवं पुलिस जवानों की तैनाती व्यापारियों द्वारा दुकानों से बाहर समान रखने पसरा और ठेला लगाने वालों को व्यवस्थित करने चर्चा कर जल्द ही व्यवस्था को नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों का सहयोग लेकर व्यवस्था को सुचारू बनाने की दिशा में निर्णय लिया गया. वहीं बाजार में जाने वाले दोनो सड़को में जाम की स्थिति ना रहे इस पर भी व्यापारियों से चर्चा कर  प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई. जिस पर व्यापारियों ने अपनी सहमति देते हुए व्यवस्था को दुरुस्त रखने हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

You cannot copy content of this page