स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ अध्यक्ष ने विभिन्न मांगों को लेकर सीएमएचओ को लिखा पत्र

बालोद। स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष घनश्याम पुरी ने संगठन की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालोद को पत्र लिखा है। जिसमें बालोद जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में रिक्त स्टाफ नर्स, ए एन एम, आर एच ओ, अन्य स्टाफ की संविदा में नियुक्ति करने की मांग की गई है। उनका कहना है कि बालोद जिला जो आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक से युक्त जिला है। आदिवासी जनता स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हो रही है। जिले के गुण्डरदेही,गुरुर, बालोद, डौंडी , लोहारा विकासखंड के कई उप स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ नर्स, ड्रेसर, फार्मासिस्ट, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला पुरुष, वार्ड बाय, स्वीपर आदि नहीं है। जिससे ग्रामीण जनता मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। आप स्वयं कल्पना कीजिए कि जहां स्वास्थ्य कर्मी ना हो वहां स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आम ग्रामीणों को कैसे मिलेगा? इसलिए तत्काल इस मामले में संविदा में रिक्त पद पर स्वास्थ्य कर्मी नियुक्त कर इस समस्या का हल निकाला जाए ताकि जिले के आदिवासी जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। साथ ही जिला अध्यक्ष घनश्याम पुरी ने जिले में विभागीय परामर्शदात्री बैठक आयोजित करने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष में विभागीय परामर्शदात्री की बैठक आयोजित की गई थी। जिसके परिणाम स्वरुप कर्मचारी की विभिन्न समस्याओं की निराकरण में काफी सहयोग प्राप्त हुआ था। इसलिए संघ यह मांग करता है कि इस वर्ष भी उक्त बैठक आयोजित की जाए ताकि कर्मचारियों के शेष बचे मुद्दों एवं नवीन मांगों एवं समस्याओं का निराकरण हो सके।

You cannot copy content of this page