प्रवेश उत्सव के साथ हुआ स्कूल के नए भवन का लोकार्पण

बालोद। शासकीय प्राथमिक शाला बैहाकुंआ संकुल भरदा लो विकासखंड डौंडीलोहारा में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में जनपद सदस्य लक्ष्मी भोयर एवम सरपंच संध्या चुरेन्द्र के द्वारा बच्चों को गुलाल लगाकर,मिठाई खिलाकर सभी नवप्रवेशी बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया ।

उनके कर कमल से नव प्रवेशी बच्चों को गणवेश व पाठ्य पुस्तक का भी वितरण किया गया। सरपंच द्वारा कापी और पेन का वितरण किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों से यह भी कहा कि आप बहुत अच्छे से पढ़ाई कीजिए। और पालक भी बच्चों को नियमित स्कूल भेजने निवेदन किया। साथ ही सभी शिक्षकों को भी उन्होंने शुभकामनाएं दी। इस नए सत्र में आप बच्चों को एक नई ऊर्जा और उमंग के साथ पढ़ाए ताकि बच्चों में उनके कक्षा के अनुरूप दक्षताएं पाए। संकुल समन्वयक अशोक टंडन के द्वारा मुख्यमंत्री एवम शिक्षा मंत्री के संदेश को सभी लोगों के बीच वाचन किया गया। इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक रोमन लारेन्द्र , बुद्धनतींन पटेल सहायक शिक्षक, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरोत्तम पटेल ग्राम प्रमुख धनराज बिहार राम सिंह भंडारी एमसी के सदस्य नागेंद्र पटेल किशोर साहू कोमल पटेल पंचराम भूआर्य भीखम बेलसारिया शेखर चुरेन्द्र चिंताराम पटेल टेमिन भंडारी हठीयारीन भूआर्य ,अल्पना खरे कौशिल्या पटेल सुशीला खोबरागड़े एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आभार प्रधानपाठक लारेन्द्र द्वारा किया गया। जनपद सदस्य लक्ष्मी सहित अन्य अतिथियों द्वारा प्राथमिक शाला चिल्हाटी खुर्द और प्राथमिक शाला बैहाकुआ दोनों स्कूल के नए भवन का लोकार्पण भी किया गया।

You cannot copy content of this page