शाला प्रवेश उत्सव के साथ शिक्षिका शिल्पी राय ने शुरू किया शत वृक्षम अभियान, लगाए जाएंगे 100 पेड़

बालोद। शाला प्रवेश उत्सव 2024-25 का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला कुआगोंदी , शास पूर्व माध्यमिक शाला कुआगोंदी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआंगोंदी द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय सभागार में मनाया गया।

शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा पहली , शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में कक्षा छठवीं तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नवमी के नव प्रवेशी विद्यार्थीयों को तिलक लगाकर मिठाई बांटी गई एवं उन्हें पुस्तक वितरण करके उनका स्वागत किया गया।

दौरान शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुआंगोंदी की शिक्षिका श्रीमती शिल्पी राय ने विद्यार्थियों को पौधे भेंट कर उनका स्वागत किया। इन विद्यार्थियों को वृक्ष मित्र की उपाधि देकर ,पौधों को विद्यालय परिसर में लगाया गया एवं उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंपी गई। इस प्रकार श्रीमती शिल्पी राय ने अपने शत वृक्षम अभियान (100 पेड़ लगाने) की शुरुआत शाला प्रवेश उत्सव से किया तथा वहां उपस्थित सभी अतिथियों,शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं गणमान्य नागरिकों से यह आग्रह किया गया कि वे किसी भी कार्यक्रम की शुरुआत पेड़ लगाकर करें। इससे भावी पीढ़ी को सकारात्मक व्यवहार एवं समाज के हित का संरक्षण करने की प्रेरणा मिलेगी। इस प्रकार की पहल से इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिक , अतिथि,विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की एवं श्रीमती शिल्पी राय को शत वृक्षम अभियान के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य अल्फोंस एक्का ने की। मुख्य अतिथि लालू राम साहू थे। विशेष अतिथि सच्चिदानंद शर्मा बीआरसीसी डोंडी, छगन लाल यदु, देलू राम पटेल, गणमान्य नागरिक श्रीमती ईश्वरी साहू , फरीदा बेगम आदि उपस्थित होकर सभी विद्यार्थियों को आशीर्वचन देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किए।

You cannot copy content of this page