राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग जिला बालोद की मासिक बैठक संपन्न
डौंडीलोहारा। मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम् सामाजिक न्याय आयोग जिला बालोद की मासिक बैठक ग्राम देवरी बंगला में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष डी. के. साहू , जिला अध्यक्ष महिला विंग खिलेश्वरी साहू, महासचिव उर्मिला साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती द्रुपत साहू , सचिव लता ठाकुर एवम् गणमान्य नागरिक कामता साहू, सीमा वैष्णव, मिनी वैष्णव आदि उपस्थित रहे। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम् सामाजिक न्याय आयोग संगठन का मूल मंत्र ‘ मानव सेवा ही माधव सेवा है ‘ इसका पालन करने साथ ही भारत देश के संविधान व कानून का पूर्ण निष्ठा से पालन करने का प्रण लिया। जिला अध्यक्ष डीके साहू ने इस संगठन को कानून व्यवस्था और जन सामान्य के बीच की एक कड़ी के रूप में इंगित बताया।