सी सी रोड निर्माण का जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू ने किया भूमिपूजन
गुरुर। गुरुर जनपद पंचायत की जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू ने अपने जनपद निधि से ग्राम खूंदनी के सुभाष चौक मे सी सी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन की और समस्त ग्रामीण जन को बधाई प्रेषित की।
इस कार्यक्रम में सरपंच गणेश नेताम, उप सरपंच सुनील दीवान, बूथ अध्यक्ष मोहपत साहू, युवा मोर्चा के महामंत्री अजेंद्र साहू, संजय गजमल्ला,
भारती दीवान, तीजु राम, भगत विष्कर्मा, तुपेश साहू, श्रवण साहू, तेजराम साहू, यादव साहू सहित भाजपा के कार्यकर्ता गण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। सीसी रोड बनने से ग्रामीणों को कीचड़ से आजादी मिलेगी। वहीं इस स्वीकृति के लिए और समय पर काम शुरू करवाने के लिए ग्रामीणों ने जनपद सदस्य का आभार जताया।