विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता ‘स्व.श्री शालिगराम जी तोमर स्मृति’ समारोह के आयोजन में शामिल होने भोपाल पहुंचे छत्तीसगढ़ के कद्दावर भाजपा नेता

बालोद । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठनकर्ता स्व. शालिगराम तोमर जी के स्मृति में 23 जून को भोपाल में समारोह का आयोजन किया गया ।

मानस प्रतिष्ठान स्यामला हिल्स भोपाल में स्वैच्छिक संगठन ‘नवलय’ द्वारा आयोजित इस समारोह में मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में स्व. शालिगराम तोमर के सानिध्य और मार्गदर्शन में काम कर चुके कार्यकर्ता सहभागी बने । कार्यक्रम में मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरूण साव, कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के अलावा छत्तीसगढ़ भाजपा के कद्दावर नेता शिवरतन शर्मा ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ,देव जी पटेल , पूर्व संगठन मंत्री हरीश लुनिया, पूर्व विधायक विमल चोपड़ा,विवेक सक्सेना ,चन्द्रहास चन्द्राकर , पूर्व अध्यक्ष बाल सरंक्षण आयोग यशवंत जैन, जयंत बारीक ,पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव बालोद से, जिला महामंत्री चेमन देशमुख, बालोद विधान सभा प्रभारी नंद कुमार ओझा ,अखिलेश सोनी ,संजय रजक, आदि शामिल हुए ।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र ‘याद करें यादों को’ में अपना परिचय देते हुए अरुण साव , बृजमोहन अग्रवाल ,यशवंत जैन सहित मध्य प्रदेश के पूर्व कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय शालिगराम तोमर जी के साथ बिताये अपने अनुभव को साजा किया । द्वितीय सत्र में पूर्व कार्यकर्ता मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ,एशिया पेसिफिक कौंसिल की चेयर पर्सन डॉ मल्लिका नडडा ,प्रांत प्रचारक रास्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अशोक पांडेय जी की उपस्थिति में “शालिगराम तोमर स्मृति राष्ट्रसेवी सम्मान “ से पूर्व संगठन मंत्री सूर्यकान्त केलकर जी को सम्मानित किया गया ।

You cannot copy content of this page