पितृ पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति दिवस 23 जून से जन्म दिवस 6 जुलाई तक भाजपा चलाएगी सेवा पखवाड़ा, होंगे विविध कार्यक्रम , “एक पेड़ मां के नाम: अभियान से करेंगे पौधारोपण
बालोद | पवन साहू अध्यक्ष भाजपा जिला बालोद ने आगामी दिनों होने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम हेतु जिला प्रभारी एवं मंडल प्रभारी की घोषणा की है साथ ही विभिन्न कार्यक्रम भी तय कर दिए गए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति दिवस 23 जून से जन्म दिवस 6 जुलाई तक संगठन के लिए सेवा पखवाड़ा के रूप में विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित किए हैं तदनुसार जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू के निर्देशानुसार निम्नलिखित कार्यक्रम समस्त मंडलों में आयोजित किया जाना है.
23 जून – डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस : भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस पर समस्त शक्ति केंद्र स्तर पर मुखर्जी जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि, सार्वजनिक स्थल पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा उनके विचार, त्याग एवं बलिदान पर व्याख्यान एवं उनके विचार तथा प्रेरणा से संबंधित विचार गोष्ठी का आयोजन होगा.
आपातकाल – काला दिवस 25 जून : 25 जून 1975 को कांग्रेस शासन द्वारा आपातकाल लागू किया गया तथा लोकतंत्र की हत्या, मानव अधिकार का हनन, देशवासियों पर विभिन्न प्रकार के अत्याचार देश के इतिहास में काला दिवस के रूप में जाना जाता है. जिसमें मंडल स्तर पर निवासरत मिशा बंदी परिवार से संपर्क कर उनका साल श्रीफल से सम्मान करेंगे. हाई /हायर सेकेंडरी /कॉलेज में आपातकाल पर विस्तृत संबोधन का आयोजन होगा. इसके पश्चात जिला स्तर पर जिला भाजपा कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन होगा. साथ ही इस विषय को लेकर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया जाएगा.
वृहद वृक्षारोपण- “एक पेड़ मां के नाम” : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर पीपल का एक पेड़ लगाकर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई थी. अभियान को आगे बढ़ते हुए राष्ट्रीय स्तर से पन्ना प्रमुख तक सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा मां को साथ खड़ा करके या मां की तस्वीर को लेकर एक पेड़ मां के नाम लगाया जाएगा और इससे जुड़ी तस्वीर को अधिक से अधिक ट्वीट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करेंगे (संभव हो तो देववृक्ष वट, पीपल, अमला, आम, शमी पत्र, बेल पत्र जैसे वृक्षों का रोपण करेंगे. इसके अतिरिक्त इस पखवाड़ा के अंतर्गत वृक्षारोपण को व्यापक अभियान देते हुए जन अभियान से जोड़कर सार्वजनिक स्थान स्कूल, कॉलेज ,शिक्षण संस्थानों एवं एनजीओ को शामिल किया जाएगा, पार्टी के किसी भी कार्यक्रम के पहले वृक्षारोपण से शुरुआत करेंगे .एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को जन-जन का कार्यक्रम बनाने हेतु जन जागरण अभियान करेंगे .पार्टी द्वारा व्यापक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण किया जाएगा.
स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत: स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए तालाब कुआ एवं अन्य जल बहाव, जल स्रोतों को लक्ष्य लेकर के प्लास्टिक रहित अभियान 6 जुलाई तक चलाया जाएगा . 1 जुलाई को जिले के समस्त शक्ति केन्द्रो में प्रातः 7:30 बजे से 9:00 बजे तक शीतला मंदिरों के आसपास साफ सफाई करते हुए नीम का वृक्ष लगाकर सुरक्षा एवं संवर्धन का कार्यक्रम आयोजित करेंगे.
30 जून – मन की बात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित होने वाले माह के अंतिम रविवार को मन की बात का प्रसारण 30 जून को समस्त शक्ति केंद्र स्तर पर व्यापक रूप से जन समुदाय से जुड़कर तथा शक्ति केंद्र स्तर पर पार्टी की बैठक समीक्षा एवं कार्यक्रम आयोजित करेंगे. उक्त जानकारी राकेश यादव महामंत्री, देवेंद्र जायसवाल उपाध्यक्ष, ठाकुर राम चंद्राकार उपाध्यक्ष भाजपा जिला बालोद (जिला संयोजक सेवा पखवाड़ा) ने दी.