गुरूर कॉलेज में मनाया योग दिवस
गुरुर। नगर के स्व डारन बाई तारम शासकीय महाविद्यालय गुरुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “स्वयं तथा समाज के लिए योग” थीम आधारित सामूहिक योगाभ्यास किया गया। जिसमे योग एवम विभिन्न आसनों का अभ्यास किया गया। हस्त, पैर संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, अष्टांगासन, शवासन, भ्रामरी, कपालभाती, अनुलोम विलोम, सूर्यनमस्कर, का अभ्यास किया गया। प्राचार्य के एल रावटे ने कहा कि हमारे जीवन में योग एवम आसनों का विशेष महत्व है, यह हमारी प्राचीन संस्कृति है जिसे निरंतर अभ्यास करते रहने से हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। कार्यक्रम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रोहित सोरी, डॉ.योगेंद्र धुर्वे, स्नेयल जोशी, गौसेवक प्रसाद, लेखराम हिरवानी, देवेंद्र रात्रे, प्रज्ञा कोरपे, दीपेश बरसेल,टोमेश्वर साहू, योगेश पौषार्य, नंदू पटेल, महाविद्यालय स्टॉफ,रासेयो स्वयं सेवक,एवम छात्र छात्राएं उपस्थित थे।