शाला प्रवेश उत्सव बीईओ ने प्रधानपाठकों की बैठक ली
बालोद। विकासखंड डौंडी लोहारा अंतर्गत संचालित 231 प्राथमिक विद्यालय, 117 माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठकों का समीक्षा बैठक पी एमश्री प्राथमिक शाला एवं शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय डौंडी लोहारा के दोनो स्थानों में संपन्न हुआ।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा एवं सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी अश्वन साहू बीआरसीसी दिनेश मालेकर ने बैठक में नवीन शिक्षा सत्र के लिए शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी, विद्यालयों में साफ सफाई, मध्यान भोजन की तैयारी, नवप्रवेशी छात्रों का चिन्हांकन, वृक्षारोपण, विद्यालय में पंजियों का संधारण, पालक शिक्षक बैठक, शाला प्रबंध समिति की बैठक, शिक्षक डायरी, प्रार्थना सभा का आयोजन, पीएम श्री स्कूल का व्यवस्थित संचालन, पेयजल की व्यवस्था, शाला त्यागी बच्चों का पुनः प्रवेश, पाठयपुस्तक एवं गणवेष शाला खुलने के पूर्व वितरण, बालवाड़ी केंद्र की स्थिति, यूथ एवं इको क्लब, यू डाइस, एफ एल एन प्रशिक्षण की उपयोगिता, आगामी दिनों में विज्ञान शिक्षकों का प्रशिक्षण, प्रत्येक शालाओं में एक अंग्रेजी शिक्षक का प्रशिक्षण, न्योता भोजन, पोषण वाटिका का विकास विद्यालय में स्काउट गाइड का संचालन आदि क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। दोनों अलग-अलग प्रशिक्षण में प्रभारी जितेंद्र देशमुख टोमन मालेकर मोहित भौसार्य तेजस्वीनाथ योगी,राजेश पाण्डे संकुल समन्वयक द्वारा अलग-अलग बिंदुवार विस्तृत चर्चा की गई उनका सहयोग रहा।