पतंजलि परिवार बालोद के तत्वाधान मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाई,विभिन्न जगहों में हुआ विविध आयोजन नियमित योगाभ्यास करने किया प्रेरित
बालोद। स्वामी राम देव जी द्वारा स्थापित संस्थान पतंजलि परिवार बालोद से जुड़े योगी भाई बहनो द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया एवम अनेक संस्थाओं में जाकर योग करवाया गया।
इस अवसर पर पतंजलि परिवार से जुड़े लोगों ने आम जनता से अपील करते हुये कहा
अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस भारत की देन है किंतु वर्तमान में बहुत सारे प्रबुद्ध जन यह समझ बैठे हैं कि हमें विश्व योग दिवस के दिन ही योग करना है ऐसी भ्रांतियां से दूर निकलकर हमें नियमित योग से हमें जुड़ना चाहिए
विश्व के अनेक देशों में योग विभिन्न तरीके से कराया जा रहा है और स्वास्थ्य लाभ लेकर स्वस्थ जीवन यापन जी रहे है।
इसके लिए पतंजलि परिवार बालोद से जुड़े योगी अलख जगा रहे हैं आप घर बैठे ऑनलाइन नियमित योग क्लास में जुड़कर भी लाभ ले सकते हैं और अपने साथियों को भी जागरूक कर उनको भी स्वस्थ रखने मे सहायता कर सकते हैं। वर्तमान में अनेक विदेशी कंपनियों द्वारा लोगों को भ्रम में रख़कर अनेक प्रकार के उत्पादों का प्रचार करके लोगों को लूटा जा रहा है उनके निर्मित उत्पादों को बंद करने के पश्चात लोगों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना भी पड़ रहा है।
जन सामान्य से अपील ऐसे विदेशी कंपनियों से बच कर रहे क्योंकि हमारे देश के जड़ी बूटीयों का प्रयोग कर हमें ही बेच कर लाभ कमा रहे है इसलिए स्वदेशी उत्पादों पर अधिक भरोसा करे।
इस प्रकार के अनेक समस्याओ का समाधान निकालते हुये पतंजलि संस्थान से जुड़े योगी भाई बहनों द्वारा योग को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रतिदिन सुबह 1 घंटा समय निकाल कर लोगों को मोबाइल में जूम एप के द्वारा जोड़कर ऑनलाइन योग करवाया जाता है जो 3वर्ष पूर्व कोरोना काल से निरंतर चला आ रहा है और आगे भी चलता रहेगा इस ऑनलाइन नियमित योर क्लास में कोई भी कहीं से भी जुड़कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं पूरे छत्तीसगढ़ में यह प्रथम जिला है जहां लगातार 3 वर्षों से ऑनलाइन योग क्लास निरंतर जारी है इसमें जुड़ने वाले लोगों को अभूतपूर्व लाभ मिल रहा है लोग बीपी शुगर टाइफाइड सहित अन्य असाध्य बीमारियों से मुक्ति पा चुके हैं पतंजलि परिवार द्वारा इस वर्ष महिला सशक्तिकरण थीम पर विश्व योग दिवस मनाया गया ऑनलाइन योग क्लास में सबसे अधिक महिला बहने जुड़कर स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं।
प्रतिदिन चलने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोशल मीडिया प्रभारी तीरथ अटल, पूरन साहू, कमल कांत साहू,जिलाध्यक्ष मुकेश आरदा,योगाचार्य अरुण साहू, उमेश साहू भूपेंद्र धनकर,पीलूराम साहू मिनेश देशमुख,मुकेश देशमुख , नैन साहू,गैद सिंह देशमुख, नंदनी साहू,अजीत तिवारी,हिरवानी,संतोष देवांगन,पुष्पेंद्र अग्रवाल, ख़ुशी साहू, सुरेखा अटल, शोभना देशमुख, जान्हवी साहू, मीनाक्षी साहू, श्यामा कोटेंद्र वीरेंद्र बघेल का विशेष सहयोग रहता है