शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किल्लेकोडा में दशम योग दिवस का हुआ आयोजन
बालोद।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किल्लेकोडा के प्रांगण और सभागार में आज दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन अजय मुखर्जी प्राचार्य के संरक्षण व सी.जी. पटेल (व्याख्याता) के निर्देशन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पटेल सर द्वारा विभिन्न प्रकार के योग कराए गए जिनमें प्रमुख रूप से– उत्तरापादासन ,ग्रीवा संचालन, कपालभारती, प्राणायाम, वक्रासन, मंडुकासन, हलासन, ग्रीवा संचालन ,भ्रामरी, प्राणायाम, उत्तानपाद आसन ,त्रिकोणासन, अनुलोम -विलोम,सिंहासन आदि। इस अवसर पर मुखर्जी सर ने कहा कि- योग से बहुत सारे बीमारियां समाप्त हो जाती है।
इसके करने से मधुमेह, बीपी, रक्तचाप, मोटापा, थायराइड, आदि बीमारियों से व्यक्ति को निजात मिलता है। तत्पश्चात वाय. एस.मरकाम (वरिष्ठ व्याख्याता )ने कहा कि- योग का मुख्य उद्देश्य लोगों को बीमारियों से बचाना है अगर नित्य इस प्रक्रिया को अपनाया जाए तो वे निरोगी बन सकते हैं। कार्यक्रम पर संचालन डॉक्टर बी .एल .साहसी (व्याख्याता )ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि- अगर व्यक्ति को स्वस्थ रहना है, और ऊर्जावान बनना है ,तो उनको प्रतिदिन सुबह उठने के बाद योगा करना चाहिए, क्योंकि इससे दिन भर के लिए एनर्जी बनी रहती है। आभार प्रदर्शन त्रिजला ठाकुर मैडम ने किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित थे, जिनमें सर्व श्री जे.पी .बांधव (व्याख्याता) ,हेमेंद्र साहू (व्याख्याता) ,ललित देवहारी, श्रवण यादव, खगेश ठाकुर, तथा कुशल देवदास कुछ ग्रामीण जन भी आए हुए थे जिनमें प्रमुख रूप से रावेन्द्र मंडावी( सचिव )चेतन सहारे( रोजगार सहायक) की उपस्थिति रही है।