Sat. Sep 21st, 2024

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दल्ली राजहरा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाई

बालोद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दल्ली राजहरा में योगाभ्यास किया गया ।

इस अवसर पर संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी विरेन्द्र कुमार बघेल ने संयुक्त राष्ट्र संघ एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी योग प्रोटोकॉल के अनुसार सर्व धर्म प्रार्थना, शिथिलीकरण अभ्यास ग्रीवा चालन, स्कंध चालन,कटि चालन,घुटना चालन, खड़े होकर किये जाने वाले आसन ताड़ासन,वृक्षासन, पादहस्तासन, त्रिकोण आसन, बैठकर किये जाने वाले आसन भद्रासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, वक्रासन,पेट के बल लेट कर किये जाने वाले आसन मकरासन, भुजंगासन, शलभासन,पीठ के बल लेट कर किये जाने वाले आसन सेतुबंध, उत्तानपादासन, हलासन, पवनमुक्तासन,शवासन, प्राणायाम में कपालभाति, नाड़ी शोधन,शीतली,शीतकालीन भ्रामरी तथा अंत में सभी अधिकारी कर्मचारियों को शुभकामना के साथ संकल्प पाठ कराया गया। संस्था के प्राचार्य सुश्री कुसुम साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने योग के महत्व बताते हुए योग दिवस मनाने के लिए बात रखें तत्पश्चात 11 दिसंबर 2014 को विश्व के 193 देशों में 177 देशों के सहमति के साथ योग दिवस पर राष्ट्राभिनंदन हुआ फिर 21 जून 2015 को विश्व योग दिवस के रूप में प्रथम योग दिवस मनाया गया तब लेकर आज हम दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं।
इस अवसर पर प्रशिक्षण अधीक्षक के के दुबे, प्रशिक्षण अधिकारीगण लोकेश्वर सिन्हा, शिल्पी वर्मा,फनील साहू, शिवेंद्र यादव , टिकेश्वर साहू,गीतू गौतम, सहायक ग्रेड एक मनतोष चतुर्वेदी आदि एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Related Post

You cannot copy content of this page