जमरूआ और झलमला में जोन स्तरीय FLN प्रशिक्षण संपन्न

बालोद। जोन स्तरीय प्रथम चरण का एफएलएन प्रशिक्षण आज दिनांक 15 जून 2024 को संपन्न हुआ. यह चार दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 12 जून 2024 से दिनांक 15 जून 2024 तक शासकीय हाई स्कूल जमरुवा एवं स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलमला में हुआ. इस प्रशिक्षण में बालोद जोन अंतर्गत कक्षा 1,2,3 अध्यापन कराने वाले पाररास, कन्या बालोद, बालक बालोद, बघमरा , अमलीडीह, जुंगेरा एवं कोंहगाटोला संकुल के शिक्षक , शिक्षिकाएं जमरुवा में तथा झलमला जोन

अंतर्गत संकुल झलमला, देवारभाट, नेवारीकला, हर्राठेमा, धरमपुरा के शिक्षक शिक्षिकाएं झलमला सम्मिलित हुए.
प्रथम दिवस के प्रशिक्षण में NEP,NCF,FLN, विषयवार एवं कक्षावार अधिगम प्रतिफल, पाठयपुस्तक शिक्षक संदर्शिका एवं अभ्यास पुस्तिका का एक साथ उपयोग किस प्रकार किया जाए, विषयवार साप्ताहिक योजना , सावधिक आकलन एवं वार्षिक आकलन , ट्रैकर भरना, मेरा सफर समूह निर्माण किस प्रकार करना है, हिंदी भाषा के प्रथम खंड मौखिक बातचीत पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.
द्वितीय दिवस में डिकोडिंग, पठन लेखन , गणित विषय अंतर्गत मौखिक गणित पर चर्चा की गई.
तृतीय दिवस के प्रशिक्षण में गणित के चार खंडीय मॉडल में किस प्रकार कार्य करना है , गणित के एप्रोच एवं घटक, बुनियादी गणित के चरण , मुख्य दक्षता, जादुई पिटारा एप्प एवं बहु भाषा के बारे में चर्चा की गई.
प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में ई जादुई पिटारा, नवा जतन एवं पुस्तकालय के बारे में चर्चा की गई. अंतिम दिवस के इस प्रशिक्षण में DMC बालोद श्री अनुराग त्रिवेदी जी, डाइट प्राचार्य भट्टाचार्य मैडम, BRCC बालोद श्री जितेन्द्र गजेंद्र , LLF प्रभारी माया पवार , SRG, DRG , संकुल समन्वयक एवं दोनो जोन के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुए.

You cannot copy content of this page